भिंड । शहर के बस स्टैंड स्थित पार्क मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलते समय छज्जा गिरने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विशाल गुप्ता (१८) के पिता बृजमोहन गुप्ता निवासी नबादा बाग शटरिंग का कार्य करते हैं। उनकी शटरिंग पार्क मोहल्ला में अजय कुमार के यहां लगी थी। उनके निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खुल रही थी। तभी अचानक बुधवार की शाम सात बजे शटरिंग खुलने के साथ छज्जा गिरने से विशाल घायल हो गया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। वहीं रास्ते में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९