100 कार्गो जेट विमानों के ‎लिए एयरपोर्ट बनाएगी अमेजन

एयरपोर्ट पर ‎निवेश करेगी 1.5 अरब डॉलर
मुंबई । ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन अपनी हवाई महत्वाकांक्षाओं के विस्तार के लिए 30 लाख वर्गफुट का प्राइम एयर एयरपोर्ट बनाने जा रही है। कंपनी केंटकी में सिनसिनाटी के बाहर 100 कार्गो जेट विमानों के लिए पार्किंग गैरेज बनाएगी, इसके लिए कंपनी 1 अरब 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने ट्वीट किया ‎कि हमारे नए एयर हब में हम आपके पैकेज को तेजी से पहुंचाने के लिए 1 अरब 50 करोड़ डॉलर (1.5 बिलियन डॉलर) का निवेश कर रहे हैं। यह 30 लाख वर्ग फीट का होगा इससे 2,000 नौकरियां पैदा होंगी। जानकारी के मुता‎बिक अमेजन इस साल टेक्सास और ओहियो में नए क्षेत्रीय प्राइम एयर हब को जोड़ना चाहता है, यह स्पष्ट है कि टेक दिग्गज के पास अभी भी बहुत कुछ करने के लिए जमीन है। अब तक कंपनी के पास इतने सारे जेट भी नहीं हैं, लेकिन हब का मकसद कंपनी की भविष्य की शानदार लॉजिस्टिक्स महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना है।
सतीश मोरे/16मई