अप्रैल, 2019 के व्यापार आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि 0.64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26.07 अरब डॉलर का निर्यात आंकड़ा उत्साहजनक नहीं है। लगभग सभी रोजगारपरक क्षेत्र जैसे कि चमड़ा और चमड़े के उत्पाद, रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग के सामान, यार्न- फैब, मेड-अप, मानव निर्मित यार्न, फैब्स- मेड-अप, कालीन, समुद्री उत्पाद और कई अन्य क्षेत्र जिनमें एमएसएमई का योगदान महत्वपूर्ण होता है, नकारात्मक क्षेत्र में हैं। ये क्षेत्र अभी भी नकदी की समस्या के अलावा वैश्विक व्यापार युद्ध, संरक्षणवाद, नाजुक वैश्विक परिस्थितियों और घरेलू मोर्चे पर मौजूद बाधाओं सहित कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। फियो प्रमुख ने कहा कि पूर्व में निर्यात का फ्रंट लोडिंग हो सकता है क्योंकि निर्यातक अमेरिका में जीएसपी की वापसी और ईरान मामलों को लेकर आशंकित थे।है।