कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी मिली जुली सरकार : उदित राज

गोरखपुर 16 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता एवं सासंद उदित राज ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला है और केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व में मिली जुली सरकार बनेगी।

डा उदित राज ने गुरूवार को ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले लोकसभा चुनाव में किये गये किसी भी वादे काे नहीं निभाया है जिससे जनता में आक्रोश है। विशेषकर युवा मतदाता इस बार भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं करने का मूड बनाये हैं जिसका सीधा असर भाजपा के सीटों पर पडेगा और उसका सत्ता से जाना तय है। 

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगा हालांकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है। इसके परिणाम स्वरूप केन्द्र में मिलीजुली सरकार बनना तय है जिसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी। 

डा राज ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सदैव अनुसूचित जाति और दबे कुचले लोगों की अनदेखी की है और यह अपने फायदे के लिए उन्हे 2014 में प्रत्याशी बनाया और जीत हासिल हुयी। सरकार बनाने के बाद भाजपा ने दलित, आदिवासी एवं अम्बेडकरवादियों का तिरस्कार किया। भाजपा ने बाबा साहब अम्बेडकर के सपने को भी बिखेर दिया और वंचित समाज को काफी नुकसान पहुंचाया।