इंदौर, 16 मई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में मांग सुस्ती से सोना 230 रुपये तथा चांदी में 225 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी दर्ज की गई।
व्यापार में सोना नीचे में 33000 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 37850 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। उल्लेखनीय है कि मूल्यवान धातुओं के भाव में देर रात तक उलटफेर होता रहता है।
सोना 33020 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 37900 रुपये प्रति किलो।
चांदी सिक्का 625 रुपये नग।