जब तक जीवित रहूंगा, चुनाव लड़ता रहूंगा: शिबू सोरेन

दुमका, 16 मई (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो और दुमका से पार्टी के उम्मीदवार शिबू सोरेन ने आज कहा कि जब तक उनका जीवन है वह चुनाव लड़ते रहेंगे।

श्री सोरेन ने अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा,“पता नहीं कब तक रहेंगे… जब तक ज़िंदा रहेंगे, लड़ेगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि दुमका से चुनावी अखाड़े में चुनौती दे रहे उनके अपने शिष्य सुनील सोरेन से उनका कोई मतभेद नहीं है। 

झामुमो सुप्रीमों ने कहा कि उन्हें सुनील के खिलाफ चुनाव लड़ने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि जब वह लोगों के बीच बात करेंगे और वह उन्हें बताएंगे कि इस इलाके के विकास के लिए क्या काम किया गया है तथा क्या करने की जरूरत है। अब लोगों को यह तय करना है कि वे किसे चाहते हैं और वोट देते हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में विकास होने के बावजूद इसमें अभी काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो आगे भी जारी रहेगी।