सुविधा एप्प के प्रयोग से हाईटेक हुआ चुनाव

एप्प की मदद से चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने का प्रयास
देवघर, । सुविधा एप्प के जरीये उम्मीदवारों को चुनाव अभियान के दौरान सिंगल विन्डों सिस्टम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की मंजूरी हासिल करने की चौबीस घंटे ऑनलाईन सुविधा मिलेगी। लोकसभा आम चुनाव, 2019 में उम्मीद्वार व राजनीति दल के कार्यकर्ता रैली, सभा रोड, शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति लेने के लिए सुविधा एप्प पर आवेदन कर सकते है। इसमें जहां उम्मीद्वार व पार्टी कार्यकताओं को समय की बचत रहेगी, वहीं दौड़ भाग से भी निजात मिलेगी। एप्प के आलावा भी मैन्यूअल तरीके से जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा कोषांग में कार्यक्रम करने के लिए अनुमति के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन में तिथि व समय का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा। यह सुविधा पूर्व की तरह पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से दी जायेगी।
सिन्हा/8.10/16मई19