राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुरैना । राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एवं शासन के आदेशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मई 2019 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनोद कुमार गुप्ता ने डेंगू दिवस पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय से रवाना किया। डेंगू जागरूकता रथ द्वारा शहर के विभिन्न भागों में भ्रमण कर डेंगू की रोकथाम के संबंध में जानकारी पूरे शहर में माइकिंग एवं पेम्पलेट आदि से जागरूक अभियान चलाया गया। जागरूकता रथ शहर की गली मोहल्लों, नुक्कड़ सभा आयोजित कर जनमानस को डेंगू बुखार से बचने के उपाय एवं सावधानियां बताईं। 1 जुलाई 2019 से जिले के समस्त साममुदायिक स्वास्थय केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मचारी दल गठित कर क्षेत्र में लार्वा कंटेनर विनिष्टीकरण की कार्यवाही आदि के बारे में जागरूक कराया। इस अवसर पर डीएचओ, डीटीओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
/मोहने/ 16 मई 2019