बिना घर से बाहर निकले कार का आ गया ई-चालान

नई दिल्ली । ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने रेड लाइट जंपिंग, ओवरस्पीडिंग, स्टॉप लाइन वायलेशन जैसे नियमों के लिए राजधानी के कुछ कॉरिडोर्स पर खास कैमरे लगवाए गए। इन कैमरों की मदद से नियमों का उल्लंघन होते ही ऑटोमेटिक तरीके से चालान कट जाता है। परंतु इसके साथ ही इस सिस्टम से जुड़ी कई शिकायतें भी सामने आई है। विशेषकर लोग गलत चालान काटने की शिकायतें कर रहे हैं। हाल ही में श्रीनिवासपुरी निवासी उत्तम शर्मा को अपने मोबाइल पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजा गया एक ई- चालान मिला। चालान में बताया गया कि उन्होंने रिंग रोड पर सराय काले खां से लाजपत नगर की तरफ जाते समय लाल साईं मार्केट की क्रॉसिंग पर रेड लाइट जंप की है। चालान के बारे में उन्हें मोबाइल पर भेजे एक लिंक के माध्यम से पता चला। इसके अलावा उन्हें सीसीटीवी कैमरे के जरिए तस्वीर भेजी गई, जिसमें सिग्नल की लाइट ग्रीन नजर आ रही है, जबकि चालान रेड लाइट जंप करने का था। चालान कटने पर शर्मा ने बताया कि मिले चालान में जिस दिन रेड लाइट जंप करने की बात की जा रही है, उस दिन रविवार था, इसलिए कार घर पर ही थी। उन्होंने यह बताया कि वह केवल वर्किंग डेज में ही ऑफिस जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जब रविवार को वह घर से निकले ही नहीं, तो चालान कैसे कट सकता है। ई-मेल के जरिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में शिकायत भी भेजी, परंतु एक महीने बाद कोई जवाब नहीं आया है।
पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर के जगदीशन ने बताया कि यह एक नया एवं ऑटोमेटिक सिस्टम है, इसमें क्रॉसिंग पर लगे कैमरे खुद ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचते हैं और वीडियो क्लिप बना लेते हैं। इसके बाद यह फोटो हेडक्वार्टर में बैठे पैसे पुलिस के सीनियर अफसर के पास जाता है, जहां वेरीफाई होने के बाद सही पाए जाने पर गाड़ी नंबर के आधार पर उसके ओनर को नोटिस भेजा जाता है। इसी नहीं इसके साथ ली गई फोटो भी गाड़ी ओनर को दी जाती है। ज्वाइंट सीपी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस इस मामले में पूरी सावधानी बरतते हुए चालान कटने पर ध्यान दे रही है, परंतु इसके बाद भी यदि किसी को शिकायत है तो शिकायत के समय साक्ष्यों के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। यदि सामने वाला व्यक्ति सही पाया गया तो चालान कैंसिल करने का भी प्रावधान है।
हर्षिता/ 17 मई 2019