सिरोही । राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक से कार के टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना थाना क्षेत्र के भुजेला राजमार्ग की है, जहां एक खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई। हादसे की जानकारी पर रोहिड़ा थानाधिकारी भगवत सिंह मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला और अन्य दो को भर्ती किया गया। इस दौरान इलाज करते समय में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद कुल तीन लोग इस हादसे में मारे गए। पुलिस ने बताया कि कार सवार परिवार गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा का रहने वाला है। हादसे के वक्त कार में प्रकाशभाई पुत्र मांगीलाल ठक्कर, हरीशभाई पुत्र जैसिंगभाई खत्री, मायाबेन पत्नी हरीशभाई खत्री, जय पुत्रप्रकाशभाई ठक्कर तथा पालनपुर के रहने वाले अमृतभाई पुत्र शंकरलाल ठक्कर सवार थे। जानकारी के अनुसार सभी फालना के पास स्थित हिंगलाज माता मंदिर के दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहे थे। इसी दौरान कार भुजेला के पास हाईवे ढाबे के बाहर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसकी वजह से हादसे में डीसा निवासी प्रकाशभाई, हरीशभाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पालनपुर निवासी अमृतभाई ने ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हर्षिता 17 मई 2019