बल्क मैसेज, व्हाट्सएप पर भेजने वाली कंपनियों को नोटिस

नई दिल्ली । डिजिटल मार्केटिंग कर रही कंपनियों को व्हाट्सएप ने नोटिस भेजा है। बुधवार को मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि व्हाट्सएप पर बल्क मैसेज भेजे जा रहे हैं । इसके लिए किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस खबर के छपने के बाद व्हाट्सएप ने उन कंपनियों को नोटिस भेजे हैं। जिन्होंने बल्क में मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे हैं। कंपनी ने चेतावनी दी है कि व्हाट्सएप इस तरह के अकाउंट को बंद कर सकता है। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी भी नोटिस में दी गई है। अब देखना यह है कि व्हाट्सएप की इस नोटिस का क्या असर होता है।
एसजे/सोनी/17मई19