बंद फ्लैट में मिली थी लाश
जयपुर । जयपुर मुहाना थाना पुलिस ने युवती की हत्या के बाद फ्लैट में बंद कर फरार हुए कातिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एडि. कमिश्नर (प्रथम) लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी रोहित उर्फ रोहिताश (42) निवासी गांव बकरा सदर झुंझुंनू हाल बेनाड रोड करधनी को गिरफ्तार किया है। वह मृतका राजबाला का परिचित था और उसके घर आना-जाना था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने योजना बनाकर चोरी की नियत से वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि मुहाना के पटेल नगर में रहने वाली झुंझुंनू निवासी महिला राजबाला की तीन मई को उसके फ्लैट में ही लाश मिली थी। करीब छह दिन पुरानी लाश का पता बंद फ्लैट से बंदबू आने पर पता चला था।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 17 मई , 2019