देश भर से जुटेंगे ब्राह्मण बटुक, 19-20 को होगा उपनयन संस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा की ओर से 19-20 मई को उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया है। प्रदेश के अला बाहरी राज्यों से भी समाज के बटुक इसमें भाग लेंगे। समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने महंत रामसुंदर दास से मुलाकात कर उन्हें आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया। महंत से पहले दिन के कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति दी है। इस दौरान समाज के अध्यक्ष डॉ. पूर्णप्रकाश झा, अवनिन्द्रनाथ ठाकुर, महासचिव जयेश मिश्रा, रायपुर सभा सचिव नितिन कुमार झा, अजय ठाकुर आदित्यप्रकाश झा, भावेश, पंकज झा आदि उपस्थित थे।
दामोदर/मंजू/18मई