शिवपुरी जिले के खनियांधाना तहसील के मायापुर गांव में आंधी की वजह से शादी समारोह में लगा टेंट गिर गया। रात करीब आठ बजे टेंट गिर जाने से पड़ौस में रहने वाला दस साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक मायापुर गांव में हरीशंकर जोशी की बेटी की शादी थी। शादी के लिए टेंट लगाया गया था। रात करीब ८ बजे आंधी चली और टेंट गिर गया। टेंट के नीचे आए केशवेंद्र (१०) पुत्र अमोल सिंह वंशकार निवासी मायापुर को मुंह व अन्य जगह चोटें भी लगी हैं। लोगों ने बच्चे को उठाया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
राजेश शर्मा / १९ मई २०१९