शिवपुरी मप्र शासन अध्यात्म विभाग का महाराष्ट्र में चार दिवसीय आनंद शिविर २७ से ३० मई लगाया जा रहा है। इस में शासकीय सेवक अपने विभाग प्रमुख से अनुमति लेकर जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आनंद संस्थान एमपी पर शुरू हो चुके हैं। इस शिविर के लिए अभी १९ सीटें खाली हैं जिन पर लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। यह जानकारी अभय कुमार जैन जिला प्रोग्राम लीडर अध्यात्म आनंद विभाग शिवपुरी ने दी।
राजेश शर्मा / १९ मई २०१९