मऊ । उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत मतदान जारी है। इस दौरान कई जगह से ईवीएम खराब होने एवं मतदान के बहिष्कार की खबरें पर आ रही है। मऊ में घोसी लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। परंतु यहां सदर तहसील में परदहा ब्लॉक के सनेगपुर गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। विकास ना होने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि गांव में नाली- खड़ंजा, चकरोड हाईवे से लेकर गांव तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है। वह आए दिन रास्ते को लेकर जिला प्रशासन से गुहार करते रहते हैं, परंतु कोई सुनवाई ना होने की वजह से उन्होंने बहिष्कार का फैसला किया है। गौरतलब है कि गांव में 1284 मतदाता है और सभी ने मतदान का बहिष्कार किया है। दूसरी तरफ कुशीनगर में कुशीनगर विधानसभा के नैका छपरा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है। यहां बूथ संख्या 65 पर किसान गन्ना लेकर पहुंचे और बैनर- पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया। मतदाताओं को मनाने के लिए पुलिस प्रशासनिक अफसरों से ग्रामीण की नोकझोंक भी हुई। ग्रामीण हाटा शुगर मिल पर गन्ना ना लेने से नाराज है।
हर्षिता/19 मई 2019