पालकी में बैठकर वोट डालने पहुंची महिला, शहर में 100 उम्र वाले 83 वोटर

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू हुए मतदान का उत्साह बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं में काफी देखने को मिल रहा है। इस दौरान मतदान करने के लिए बुजुर्ग मतदाता पहाड़ी क्षेत्रों में पालकी में बैठकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में बिलासपुर में अपने बल पर जो भी मतदाता मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें पालकी से पोलिंग स्टेशन लाया जा रहा है। एक महिला को यहां पालकी में लाया गया। बता दें कि बिलासपुर में 100 वर्ष की आयु वाले कुल 83 शतकवीर वोटर है। इनमें से 23 पुरुष और 60 महिलाएं हैं। इसके अलावा जिला बिलासपुर में इस बार 10,587 नए मतदाता है, जो पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। वहीं आज के दिन खासतौर से पालकी वालों ने लोगों को पालकी के जरिए पोलिंग स्टेशन ले जाने की सुविधा फ्री दी है। अपनी मेहनत मजदूरी से परिवार पालने वाले यह लोग मतदान का महाकुंभ होने की वजह से बिल्कुल फ्री सेवा दे रहे हैं। बिलासपुर में मतदान को लेकर स्वारघाट, श्री नैना देवी, नम्होल, घुमारवीं के पहाड़ी क्षेत्र में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गौरतलब है कि बिलासपुर जिला हमीरपुर लोकसभा सीट में आता है। बता दें कि इस सीट से कांग्रेस के रामलाल ठाकुर और भाजपा के अनुराग ठाकुर मैदान में है।
हर्षिता/19 मई 2019