मंडी । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में वोट डालने जा रहा एक दंपति हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई है। शनिवार तड़के हुआ, जब दंपत्ति कार में दिल्ली से कुल्लू वोट डालने जा रहे थे, इसी दौरान मंडी में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार मंडी के बिंद्रावन में यह हादसा हुआ, जहां स्कॉर्पियो गाड़ी व्यास नदी के किनारे जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों प्रकाश चंद्र बोस (42) निवासी कलेहली शारबाई, कुल्लू को मृत घोषित कर दिया। वही सुनीता बोध (37) गंभीर रूप से घायल है, जिनका जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, परंतु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हर्षिता/ 19 मई 2019