शादी से पहले वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा, बोला- पहले देश फिर दुल्हन

नाहन । शनिवार को देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जा रही है। इसी सिलसिलें में हिमाचल में भी लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। युवा, महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी लोग वोट डालने जा रहे हैं। सिरमौर के नाहन के पावटा साहिब में दो दूल्हों ने भी अपनी दुल्हन लाने से पहले वोट डाले। दरअसल, बारात से पहले दोनों दूल्हे पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। नाहन के अम्बोया में दुल्हन को लाने से पहले दूल्हा मतदान करने पहुंचा। इस दौरान अम्बोया गांव की वीरेंद्र ने पहले राष्ट्र फिर दुल्हन का संदेश दिया। शादी से पहले मतदान के लिए केंद्र पहुंचे वीरेंद्र की विवाह में देरी भी हुई, परंतु इसके बावजूद दूल्हे ने पहले मतदान किया और फिर दुल्हन लाने के लिए बराती संग रवाना हुए। इसके अलावा पावटा के भाटावाली में प्रदीप ने भी पहले वोट डाला और फिर बारात के साथ रवाना हुआ। दोनों ही दूल्हे प्रदीप और वीरेंद्र सेहरा और सूट में वोट डालने का पहुंचे है। बता दें कि सिरमौर जिला शिमला संसदीय क्षेत्र में आता है।
हर्षिता/ 19 मई 2019