बुलंदशहर । शनिवार सुबह जहांगीराबाद में एक ढाई वर्षीय मासूम की मोबाइल चार्जर पिन मुंह में लेने से मौत हो गई। स्विच ऑन रहने की वजह से चार्जर की पिन में करंट उतर आया, जिससे मासूम की मौत हुई। हादसा जहांगीराबाद नगर के मोहल्ला लोधान के रहने वाले अहमद हुसैन के घर हुआ, जहां उनकी पुत्री रजिया का ढाई वर्षीय पुत्र सहवर उस वक्त करंट की चपेट में आ गया, जब उसने मोबाइल चार्जर की पिन मुँह में ली। हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए, परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दरअसल फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले लिथियम इयौन को बैटरी का दुश्मन माना जाता है। जिसकी वजह से ज्यादा हीट का प्रभाव पड़ने पर बैटरी फटने की संभावना रहती है। स्मार्टफोन में बग, मालवेयर भी मिले हैं, जिसके कारण मदर बोर्ड पर चार्जिंग के समय अधिक दबाव बढ़ने से वह फट जाती है। ऐसे में मोबाइल चार्जर के तार कटने या चार्जर की खराब गुणवत्ता की वजह से करंट लग सकता है। इसलिए सस्ता मोबाईल ना खरीदने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि इसके मदरबोर्ड, चार्जर एवं अन्य पार्टस अच्छी गुणवत्ता के नहीं होते। इसके ठीक तरह से काम ना करने की वजह से इनकी बैटरी व चार्जर फटने का खतरा होता है। विशेषज्ञों के अनुसार चार्जिंग के समय मोबाइल के मदरबोर्ड पर दवाब काफी बढ़ जाता है। ऐसे यदि चार्जिंग के समय हम फोन पर बात या गेम खेलने जैसी गतिविधि करते हैं, तो इससे दवाब में कई गुना इजाफा हो जाता है और बैटरी फटने जैसी घटनाएं होती है। ऐसी ही स्थिति चार्जर के साथ भी होती है।
मोबाइल और चार्जर फटने की ज्यादा घटनाएं चार्जिंग के समय मोबाइल इस्तेमाल करने के दौरान भी होती है। हमारी जरूरत और आदत बन चुके स्मार्टफोन वह चार्जर की खराब गुणवत्ता रखरखाव की कमी और अधिक प्रयोग की वजह से यह जानलेवा साबित हो सकते हैं। ओवर चार्जिंग या खराब बर्बरता की वजह से अचानक ही इस स्मार्टफोन की बैटरी बचत फटने से झाझा से करंट लगने जैसी घटनाएं सामने आ गए हैं। ऐसे में सावधानियों को बर्तन समझौता ना करते हुए ऐसी घटनाओं को रोक सकते हैं।
हर्षिता/ 19 मई 2019