इन्दौर । लेवाली के चलते आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार तेजी के रहे। तिलहनों में सोयाबीन सुधरा। दलहनों में जोरदार सुर्खी रही। मॉंग अटकने से किराना जिंसों में साबूदाना मामूली लटक पर रहा। शक्कर में मजबूती रही।
किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में व्यापार सुस्त-सुस्त ही रहा। शक्कर में लेवाली है। यद्यपि मिलो के पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने से बाजार तेजी की गिरफ्त में है। समीक्षा सप्ताह के दौरान शक्कर में बाजार 3430 रू. क्विंटल तक पहुंच गये। खोपरा गोला फिलहाल मॉंग में नहीं है। टिपटूर तरफ बाजार घटाकर बोले जाने से स्थानीय बाजार में भी गोला घटाकर बोला गया। समीक्षा सप्ताह के दौरान खोपरा गोला 190-210 रू. प्रति किलो के मध्य रहा। साबूदाने में मॉंग वाली बात नहीं है। उत्पादक मंडियो तरफ बाजार घटाये जाने से साबूदाना 100-150 रू. क्विंटल घटाकर बोला गया। कालीमिर्च, जीरे व सौंफ में सप्ताह के दौरान व्यापारिक की मात्रा कम ही रही, जिससे बाजार नरमी के देखे गये। कालीमिर्च में एटम क्वालिटी माल 377-385 रू. प्रति किलो पर आ गये। जीरा राजस्थान 186-189 रू. प्रति किलो पर टीका रहा। नारियलों में यद्यपि मॉंग नहीं के समान है, किन्तु आवकें कमजोर रहने से भावों में 25-50 रू. प्रति थैले का सुधार आया और नारियल 120 भरती मालों में बाजार 1360-1400 रू. प्रति थैले पर आ गये। अन्य किराना जिंसों में कामकाज की मात्रा कम ही रही।
तेल तिलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य तेलो में व्यापार अच्छा रहा और बाजार जोरदार तेजी के देखे गये। बाजार सूत्रों का मानना है कि खाद्य तेलों में आयातित मालों की पड़तल ऊँची जाने से भावों में तेजी का रूख रहा। समीक्षा सप्ताह के दौरान सींगदाना तेल इन्दौर लाईन पर 1080-1100 रू. प्रति 10 किलो बिक गया। सोया व कपास्या तेलों में 10-20 रू. प्रति 10 किलो सुधार गये। सोया तेलों में रिफाइंड माल 765-770 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। कपास्या तेलों में भी सुर्खी रही। तिलहनों में सोयाबीन 3800-3850 रू. प्रति क्विंटल पर बना रहा। सरसो व रायडे में भी सुधार दर्ज हुआ।
दाल दलहन :- आलौच्य सप्ताह के दौरान दाल दलहनों में कामकाज अच्छा रहा। ताजा लेवाली से चना 75-100 रू. क्विंटल तक उछल गया और चना अच्छे मालों में 4525-4550 रू. क्विंटल पर पहुंच गया। तुअर मिलो की लेवाली से 100-200 रू. प्रति क्विंटल तक उछल गये और तुअर निमाड़ी मालों में बाजार 5300-5600 रू. क्विंटल पर आ गये। मसूर में दिल्ली वालों की लेवाली से बाजार 4250-4300 रू. क्विंटल पर पहुंच गये। मूंग व उड़द में भी बाजार ऊंचाइयों पर रहे।
कासलीवाल/प्रकाश/19 मई 2019