अरूण यादव को जीत का आशीर्वाद देकर कहा राहुल गांधी बनेंगें प्रधानमंत्री
खण्डवा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिति सदस्य और खण्डवा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अरूण यादव ने आज रविवार को सुबह अपने गृह गांव बोरावां में मतदान किया। उन्होनें अपने छोटे भाई और म.प्र. के कृषि मंत्री सचिन यादव के साथ मतदान केन्द्र क्रमांक 164 शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोरावां में मतदान किया।
मतदान के पूर्व अरूण यादव और सचिन यादव ने अपनी माताजी श्रीमती दमयंती बाई यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। श्रीमती यादव ने अपने दोनों बेटों को जीत का आशीर्वाद देते हुए उनका तिलक कर आरती उतारकर स्वागत भी किया। श्रीमती यादव ने कहा कि उनका बेटा अरूण , फिर से खंडवा का सांसद निर्वाचित होगा। वह खंडवावासियों के हित में काम करेगा। खंडवा का समग्र विकास भी करेगा।
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें मोदी
मतदान करने के बाद अपने गांव बोरावां में मिडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अरूण यादव ने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की। उन्होनें कहा कि देश में अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगें। उनके नेतृत्व में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। अब , मोदी जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें। क्योंकि उन्होनें जो कहा वह पूरा नहीं किया। उनके वादे जुमलेबाजी में बदल गये। मोदी जी और उनकी सरकार जनअपेक्षाओं को पूरा करने में असफल रही है। इसीलिए इस पूरे चुनाव में मोदी की कोई लहर नहीं थी।
राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगें और गरीबों को देंगें 72 हजार
म.प्र. के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की धर्मपत्नी श्रीमती दमयंती बाई यादव ने दावा किया कि देश में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और राहुल गांधी के नेतृतत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद राहुल गांधी न्याय योजना में सभी गरीब परिवारों के खाते में सालाना 72 हजार रूपये जमा करायेंगें। श्रीमती यादव खरगोन जिले के महत्वपूर्ण सहकारी उद्योग सूतमिल और शकर कारखाने की अध्यक्ष हैं।
गोविन्द/19मई