स्मार्ट रोड वनवे का काम 22 से होगा शुरू

जयपुर । स्मार्ट सिटी के तहत चांदपोल बाजार में अगले सपताह 22-23 मई से स्मार्ट रोड का काम शुरू होगा इसके लिए बाजार में वन-वे किया जाएगा, चांदपोल गेट से छोटी चौपड की तरफ आने वाली लेन पर यातायात रोक कर स्मार्ट रोड का काम शुरू किया जाएगा। यह निर्णय स्मार्ट सिटी लि. जयपुर, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस की स्थानीय व्यापारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया।
हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने वन वे के लिए एनओसी जारी कर दी है। स्मार्ट सिटी के तहत किशनपोल बाजार के बाद अब चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम शुरू होगा जो पिछले कई दिनों से बंद था इसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश था, एक दिन पहले व्यापारियों ने बाजार बंद करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद बैठक कर बाजार में स्मार्ट रोड का काम शुरू करने पर सहमति बनी है। बाजार के बरामदों में बरसात के पानी के रिसने की समस्या को भी इस कार्य के दौरान निस्तारित किया जाएगा इसके लिए बरामदों की छतों पर हो रही टूट फूट आदि को ठीक करने के अलावा अन्य मामलो के भी कार्य करवाये जायेंगे।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 19 मई , 2019