भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे के नेतृत्व में डेंगू एवं मलेरिया जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया, नगर निगम एवं एम्बेड परियोजना ने संयुक्त रूप से डेंगू पर अंतिम प्रहार कार्यक्रम के अंतर्गत ताजउल मस्जिद में नवाज के दौरान कैनोपी लगाकर लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के बारे में समझाया।
मस्जिद के कमेटी प्रबन्धक, शहर काजी साहब, मुफ़्ती साहब एवं सभी शहर के मस्जिद के अध्यक्षों से डेंगू नियंत्रण के लिए अपील की। साथ ही कहा कि शहर में सभी मस्जिदों के माध्यम से डेंगू नियंत्रण एवं डेंगू से बचाब हेतु घर-घर तक संदेश जरूर पहुंचे चूंकि सभी की सहभागिता बहुत अनिवार्य है, उपस्थित लोगों को गंबूझिया मछली के बारे में बताया एवं कहा कि जितने तालाब उनमें ये मछली डाल सकते है ये मछलियां जिला मलेरिया कार्यालय में उपलब्ध है। मस्जिद कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी मिलकर डेंगू से लड़ेंगे और घर-घर तक संदेश पहुंचाएंगे। संभाग कीटविज्ञानी डॉ. मनमोहन महोलिया ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए सावधानी और जानकारी जरूरी है, घर के अंदर खिड़की एवं गेट में जाली लगवाए, फुल आस्तीन के कपड़े पहने, बुख़ार आने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाए।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे ने कहा कि संयुक्त टीमो के द्वारा सघन जन-जागरूकता अभियान जारी है जिसमें शुक्रवार को मस्जिद, मंगलवार को मंदिर गुरुवार को गुरुद्वारा और रविवार को गिरिजाघरों में जाकर समाज के प्रमुख व्यक्तियों से मिलकर अभियान के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ.संतोष भार्गव, मलेरिया सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी, मलेरिया निरीक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह, रामनारायण नाविक, रामेश्वर पवार, फॉगिंग प्रभारी नगर निगम पंकज यादव, जोन प्रभारी शाहिद हसन, साजिद अली एवं बी. बी नामदेव सहित विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।