उल्लू पर रिलीज़ होगी मर्डर मिस्ट्री

 उल्लू ओरिजिनल सीरीज़ ‘प्रतीक्षा’ 26 अक्टूबर को रिलीज होगी दीपक पांडे द्वारा निर्देशित सीरीज़ ‘प्रतीक्षा’ में चेष्टा भगत, आर्य बब्बर, अविनाश वाधवन, मानिनी डे, जय सोनी, ज्योति गौबा, राज सिंह अरोड़ा, मनु मलिक समेत एक बढ़िया स्टार कास्ट है | सीरीज़ की कहानी टेलीविजन की सबसे मशहूर स्टार और एक यूथ आइकन, प्रतीक्षा सिंह (चेष्टा भगत) के इर्द-गिर्द घूमती है,इस सीरीज़ के टैलेंटेड कलाकारों में चेष्टा भगत (प्रतीक्षा), आर्य बब्बर (चिराग), अविनाश वाधवन (भार्गव सिंह, प्रतीक्षा के पिता), मानिनी डे (इंस्पेक्टर विभा वाघमारे), जय सोनी (अभय एवं लकी – प्रतीक्षा के पूर्व-बॉयफ्रेंड), हितांशु रजनी सिंह (अमरेंद्र), थिया डिसूज़ा (इशानी गुलाटी), राज सिंह अरोड़ा (इंस्पेक्टर सुदीप नाइक), मनु मलिक (प्रणव सिंह), दिव्यांशी डे (सोनाली सावंत), ज्योति गौबा (आभा सिंह, प्रतीक्षा की मां), ज़ीना भाटिया (निर्मला शाह, चिराग की मां), राम गोपाल, राम अवाना (कांस्टेबल राजपाल)  शामिल हैं।