ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षात समारोह 17 नवंबर को होगा

राज्यपाल करेगें अध्यक्षता, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के शामिल होने की संभावना
चित्रकूट । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह 17 नवम्बर 2021 को ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति मंगू भाई पटेल समारोह की अध्यक्षता करेगें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भी समारोह में शामिल होने की संम्भावना है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट कर उन्हें दीक्षात समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित कर समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है।केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने 17 नवंबर को आयोजित समारोह में भाग लेने का सहर्ष आश्वासन दिया।इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विकास की संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आयोजन को गरिमामयी बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।