कादर खान के लिए मां की एक सलाह कर गई काम

चाहे कॉमेडी हो या विलेन का किरदार, बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले कादर खान की आज 84वां बर्थ एनिवर्सरी है। 300 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले कादर खान ने 250 से ज्यादा
फिल्मों में डायलॉग्स भी लिखे। साल 2019 में पद्मश्री पाने वाले कादर 9 बार फिल्मफेयर में नॉमिनेट भी हुए। दिसंबर 2018 में दुनिया को अलविदा कह गए कादर खान का बचपन बेहद गरीबी में बीता था। कादर से पहले उनके परिवार
में 3 बेटे हुए थे पर सभी का आठ साल की उम्र तक निधन हो जाता था। कादर के जन्म के बाद उनकी मां डर गईं कि कहीं उनके साथ भी ऐसा ही न हो। तब उन्होंने अफगानिस्तान से भारत आने का फैसला किया और वो मुंबई के धारावी
में आकर बस गए। कादर जब एक साल के थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। इसके बाद बचपन में वे डोंगरी जाकर एक मस्जिद पर भीख मांगते थे। दिन-भर में जो दो रुपए मिलते उससे उनके घर में चूल्हा जलता था। एक इंटरव्यू में कादर ने खुलासा किया था कि हफ्ते में तीन दिन वे और उनकी मां खाली पेट ही सोते थे।

500 डांसरों के साथ तीन दिन में शूट हुआ ‘अईला रे अईला’ गाना
‘सूर्यवंशी’ का पहला गाना ‘अईला रे अईला’ लॉन्च किया गया। यह रीक्रिएटेड सॉन्ग है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्म में कुल तीन गाने हैं। इस गाने की मेकिंग में 500 जूनियर डांसरों ने भी अक्षय, अजय और रणवीर के साथ परफॉर्म किया है। मूल गाना अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘खट्टा मीठा’ का है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी का आयडिया था कि फिल्म के मेन लीड अक्षय कुमार हैं तो क्यों न उनकी ही किसी फिल्म का पॉपुलर गाना रीक्रिएट किया जाए। फिल्म में कुल तीन गानों में से एक ‘टिप टिप बरसा पानी’ का रीक्रएशन है। ‘अईला रे अईला’ गाने की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुई। वहां तीनों स्टार ने इसे तीन दिन में पूरा किया। इस गाने की शूटिंग नाइट शिफ्ट में ही की गई। ताकि आगे पोस्ट प्रोडक्शन में सीन में स्पेशल इफेक्ट्स ऐड किए जा सकें। इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आर्चाय ने की। यह गाना फिल्म में इंटरवल के बाद आएगा। बाकी दो गानों की कोरियोग्राफी फराह खान और रोहित शेट्टी ने मिलकर किए हैं। ‘टिप टिप बरसा पानी’ की भी शूटिंग हैदराबाद में हुई।

इमरान हाशमी ने बेटे की खराब तबियत में पूरी की ‘एजरा’ के रीमेक ‘डिबुक’ की डबिंग
22 अक्‍टूबर से महाराष्‍ट्र के सिनेमाघर खुल रहें हैं, मगर, ‘चेहरे’ के बाद इमरान हाशमी की एक और फिल्‍म ‘डिबुक’ डायरेक्‍ट ओटीटी पर आ रही है। ‘डिबुक’ मलयाली फिल्‍म ‘एजरा’ की हिंदी रीमेक है। हाल ही में बॉलीवुड ने कई मलयाली फिल्‍मों की रीमेक के राइट्स लिए हैं। उनमें अजय देवगन मोहनलाल स्टारर ‘दृश्‍यम2’ को इस दिसंबर से शूट शुरू करने वाले हैं। बोनी कपूर ने ‘वन’ के राइट्स लिए हैं। उसमें ममूटी थे। ममूटी की ही एक और फिल्‍म ‘पुथिया नियमम’ के राइट्स नीरज पांडे ने लिए हैं। ‘डिबुक’ एक हॉरर फिल्‍म है। इस जॉनर की फिल्‍मों में साउंड सबसे अहम कैरेक्‍टर होता है। इमरान इससे पहले ‘राज’ फ्रेंचाइजी की हॉरर फिल्‍में की हैं। उसके अलावा उनकी ‘एक थी डायन’ भी आई थी। ‘डिबुक’ में इमरान हाशमी ने साउंड डिजाइनर के साथ कई दिलचस्‍प प्रयोग किए हैं। ‘डिबुक’ और ‘एक थी डायन’ दोनों के साउंड
डिजाइनर मनोज गोस्‍वामी ही हैं।

अक्षय कुमार नहीं थे फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के डायरेक्टर की पहली पसंद
अक्षय कुमार इस समय अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी कुछ फिल्में रिलीज के लिए भी तैयार हैं। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने अब अपनी नई गाइडलाइन में जल्द ही थिएटर खोल रही है। अक्षय, जो अब हमेशा डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के लिए उनकी पहली पसंद रहते हैं। लेकिन अक्षय हिट फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लिए पहली पसंद नहीं थे। यह खुलासा फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने किया है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में निखिल ने बताया कि फिल्म के लिए पहली पंसद दिवंगत एक्टर इरफान खान थे। बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्षय ही थे जो फिल्म में काम करना चाहते थे। निखिल ने कहा, “मैं एक बार अक्षय को एक फिल्म सुनाने गया था और उन्होंने तुरंत कहा, ‘नहीं यह मेरे लिए नहीं है’। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं और क्या काम कर रहा हूं। मैंने कहा कि एक और फिल्म है जिसे मैं डायरेक्ट नहीं कर रहा हूं। राजा मेनन नामक एक डायरेक्टर इसे बनाएंगे, यह एक रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है। वह फिल्म एयरलिफ्ट थी। अगली सुबह अक्षय ने कहा, तुम मुझे यह फिल्म क्यों नहीं देते।