शो का चक्र पूरा हो चुका

 ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ अपने फैन्स और दर्शकों को खुशी-खुशी अलविदा कह गया। शो में अपने सफर के बारे में, अभिषेक निगम ने कहा, “मैं भी नहीं जानता कि आखिर कहाँ से शुरू करूँ, क्योंकि मेरे जेहन में ढेर सारी यादें बसी हैं। पूरी कास्ट के साथ शूटिंग के बीच में मस्ती करना, दूसरों पर कई तरह के प्रैंक करना मैं मिस करूँगा और खासकर इस सेट को, जहाँ का माहौल हमेशा ही जोश और प्यार से भरा रहता है। भले ही अब मैं आगे हीरो की भूमिका नहीं निभा पाऊँगा, लेकिन मैं ढेर सारी खूबसूरत यादें और सीख लेकर जा रहा हूँ। इस शो की मेरे दिल में खास जगह है और मुझे यहाँ बिताये गये हर पल की याद जरूर आयेगी। इस शो के साथ मेरा अनुभव कमाल का रहा है और इस सफर में मैंने काफी कुछ सीखा है।