भारत के साथ ही विश्व में इंदिरा
बन गयी नारी शक्ति की पहचान
जब शत्रु खड़ा सरहद पर मिला
सिंह की गर्जना से दुर वो भागा
पोखरण परमाणु परीक्षण से ही
देश की शक्ति को इंदिरा ने बढ़ाया
भारत की तीसरी प्रधानमंत्री थी
पहली महिला प्रधानमंत्री देश की
प्रखर प्रभावशाली उनका व्यक्तित्व
जिसकी दहाड़ से दुश्मन था भागता
आयरन लेडी उनको पुकारा जाता
इंदिरा नाम दादा ने दिया लक्ष्मी रूप
पिता ने प्रियदर्शिनी से उन्हें नवाजा
नारी की प्रेरणा हैं इंदिरा प्रियदर्शिनी
इंदिरा मेरी प्रेरणा पथ प्रदर्शक सदा
मेरा भी नाम उनके ही नाम से है
शत-शत नमन मैं आज उनको करूं
गर्व है अभिमान भी मैं प्रियदर्शिनी
अनुराधा प्रियदर्शिनी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश