आभूषण कारोबारियों की दिक्कतों को दूर करेगी सरकार: प्रभु

नयी दिल्ली 01 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने अाभूषण कारोबारियों और निर्यातकों की दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन देते हुए गुरुवार को कहा कि उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने के लिये क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

श्री प्रभु ने यहां एक स्वर्ण प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार आभूषण कारोबार को प्रोत्साहन देने के लिये राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के साथ मिलकर काम कर रही है। सरकार का ध्यान स्वर्ण एवं चांदी के आभूषणों की विदेशी मांग बढ़ाने पर है। उन्होंने कहा कि भारत स्वर्ण का सबसे बड़ा उपभोक्ता और आयातक देश है। इसका इस्तेमाल करते हुए स्वर्ण अाभूषणों के निर्यात की व्यापक संभावनायें मौजूद हैं। भारत में कुशल स्वर्णकारों का सबसे बड़ा समूह है।
उन्होंने कहा कि सरकार आभूषण उद्याेग और निर्यात क्षेत्र की दिक्कतों का समाधान करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अाभूषण निर्यातकों से नये बाजारों का रुख करने का आग्रह करते हुए कि नवाचार पर भी जोर दिया जाना चाहिए।
स्वर्ण आयात शुल्क में कटौती की मांग पर उन्होेंने कहा कि चालू खाता घाटा को देखते हुए यह फिलहाल संभव नहीं है। भारत में प्रतिवर्ष 900 टन तक स्वर्ण का आयात किया जाता है।
इससे पहले श्री प्रभु ने रत्न – अाभूषण निर्यात सवंर्धन परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और निर्यात बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा की। परिषद के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रमोद कुमार अग्रवाल ने किया।
सत्या अर्चना
वार्ता