:: सायशा शिंदे के कलेक्शन पहन रैम्प पर उतरी पर हीना खान ::
:: आईएनआईएफडी के मेंटर सौरभ ने भी पेश किया अपना कलेक्शन ‘धरोहर’ ::
इंदौर । मध्यभारत के सबसे बड़े फैशन वीक ‘आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ के आखिरी दिन अंतिम दिन, अंतिम राउंड में टीवी अभिनेत्री हिना खान ने सायशा शिंदे की शो स्टॉपर बन रैंप से लोगों का दिल जीत लिया। मोयरा सरिया प्रेजेंट सायशा शिंदे के कलेक्शन सबसे अंतिम राउंड में नजर आए।
बायपास स्थित द ग्रेंड शेरेटन होटल में हो रहे इस फैशन वीक के पहले स्लॉट का पहला राउंड 2019-20 पासआउट आईएनआईएफडी एलुमिनाई के नाम रहा। ‘इन्फ्यूजन बाय आईएनआईएफडी’ में एलुमिनाई की क्रिएटिविटी और डिफरेंट सोच का एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन रैंप पर नजर आया, जिसे दर्शकों का भरपूर सराहा। कलाकार अविनाश और फॉर्मर मिस इंडिया इंटरनेशनल आएशा अमीन ने शो स्टॉपर के तौर पर रैम्प वॉक किया।
दूसरा स्लॉट ‘एकल युवा’ के नाम रहा, जिसने अपने वेस्टर्न, ट्रेडिशनल कलेक्शन रैंप पर रखे। एकल युवा के लिए बच्चों में रैम्प वॉक कर भारत की संस्कृति और विविधता को पहनावे में दिखाया। बच्चे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी के पहनावे पहनकर रैम्प पर चले। एकल युवा की नेहा ने भी बच्चों के साथ आखिर में रैम्प पर वॉक किया। तीसरे प्लॉट का पहला राउंड ‘ज़ेड ब्लू’ के नाम रहा।
तीसरे स्लॉट के दूसरे राउंड में आईएनआईएफडी के मेंटर और एलुमिनाई सौरभ कांत श्रीवास्तव के कलेक्शन नजर आए, जिन्हें काशी ने प्रेजेंट किया। सौरभ ने ‘धरोहर’ में 24 आउटफिट्स प्रेजेंट किये, जो भारत की ऐतिहासिक इमारतों से इंस्पायर रहे। मेंस और वुमन्स में सौरभ ने हल्के के साथ ही चटक रंगों का भी इस्तेमाल किया है। बनारसी पर काम के साथ ही सौरभ के कलेक्शन में इंडियन ट्रेडिशनल ने रैम्प पर कब्जा जमाए रखा।
अंतिम दिन के आखिरी राउंड में तेज संगीत की धुन पर मोयरा प्रेजेंट सायशा शिंदे के कलेक्शन को लेकर मॉडल्स रैंप पर उतरी। सायशा शिंदे के कलेक्शन से टीवी अभिनेत्री हिना खान ने उनके सबसे बेहतरीन आउटफिट को पहनकर रैंप पर शो स्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया।