भोपाल । गौहर महल में दीपावली विशेष दीपोत्सव प्रदर्शनी 2021 लगाई गई हैं। शुक्रवार शाम हस्त-शिल्प विकास निगम की प्रबंधक संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। रंगोली की आकृतियों में सैकड़ों की संख्या में सुंदर और मोहक दीपक जलाए गए।
राजस्थान से आए लोक-गायक श्री दिलीप मासूम तथा साथी कलाकारों ने “केसरिया बालम पधारो मारो देश” गाने के साथ सांस्कृतिक गायन की शुरुआत कर समा बांध दिया।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सामग्रियों की एक श्रृंखला लगाई गई हैं। इनमें गोंडी आर्ट की पेंटिग, अशोकनगर के कपड़े, गाय के गोबर से बने दीपक और अन्य सामग्रियाँ शहर के लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
यह प्रदर्शनी 21 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वीआईपी रोड स्थित गौहर महल में दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी।