उससे मिलने ज़माना आता है
जिसको हर ग़म छिपाना आता है
दूर करता है दूसरों के दु:ख
अपना हर दु:ख भुलाना आता है
असली तैराक है वही जिसको
डूबतों को तिराना आता है
जाने वाले की सिर्फ यादों का
अपने हिस्से खज़ाना आता है
काम “वीनू” वह आएगा किसके
जिसको करना बहाना आता है
वीनू शर्मा
जयपुर-राजस्थान