एक कोरियोग्राफर, मेंटर और जज – टेरेंस लुइस एक डांस गुरु से कहीं आगे हैं। वो भारत में आधुनिक डांस के महारथी हैं, और उन्होंने इस डांस फॉर्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। डांस टेक्निक के सुपरवाइज़र होने के नाते वे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2 में गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ जज के तौर पर नजर आएंगे। आपने कहा कि ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2’ में हम ‘बेस्ट का नेक्स्ट अवतार’ की तलाश में हैं। इन दिनों, सोशल मीडिया ने विभिन्न डांस स्टाइल्स के बारे में जागरूकता पैदा की है और यहां तक कि पूरे देश में लोगों को डांस को एक संपूर्ण पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया है।