भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे के नेतृत्व में डेंगू एवं मलेरिया जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया, नगर निगम और एम्बेड टीम द्वारा संयुक्त रूप से लार्वा-सर्वे एवं लार्वा विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जा रही है।
जिले में सोमवार को वार्ड क्रं.-29, जोन नम्बर-18, श्यामपति यादव मैनिट कैम्प्स 7/34 पेशेंट हाउस विजिट टीम मलेरिया द्वारा जोन 18, 19 मैनिट कैम्प्स में 200 घरों का लार्वा सर्वे किया गया 11 घरों में 13 कंटेनर में लार्वा पाया और लार्वा विनिष्टिकरण की कार्यवाही की गई। 5 घरों में पम्प से स्प्रे किया गया।
टीम द्वारा द्वारा घर-घर जाकर लोगों को समझाईश दी गई। नागरिकों से पानी नहीं जमा होने दें, गमले का पानी व फिश पॉट का पानी नियमित बदलने की अपील की गई। नागरिकों को टीम ने पैम्फलेट्स बांटकर राहगीरों को समझाया और दुकानों व घरों पर पैम्फलेट्स चिपकाए। इस दौरान टीम ने स्कूल शिक्षक व बच्चों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिये साधन उपयोग करने के लिए बताया। साथ ही कहा कि बच्चे स्कूल की ड्रेस में फुल आस्तीन के कपड़े जरूर पहने, डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है।