इस बार अयोध्या में 12 लाख दीये जगमगायेंगे, बनेगा नया कीर्तिमान

अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान नया कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गयीं हैं ताकि इसकी दिव्यता और भव्यता की चहुंओर चर्चा और प्रशंसा हो। आगामी तीन नवंबर को होने वाले पांचवे दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार योगी सरकार अयोध्या नगरी में 12 लाख दीये जलाएगी। इस आयोजन को देखने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ की एक टीम अयोध्या में होगी। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए मिट्टी के एक दीए को कम से कम पांच मिनट तक जलाना होगा।
वहीं आज सोमवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव 2021 के आयोजन की शुरुआत हो गई है। पहले दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दीपावली की पूर्व संध्या पर तीन नवंबर को मुख्य आयोजन है जिसमे प्रदेश के हर गांव से आने वाले पांच मिट्टी के दीये अयोध्या को रोशन करेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि राज्य के 90 हजार से अधिक गांवों में से प्रत्येक से पांच मिट्टी के दीपक समय पर अयोध्या पहुंचेंगे। याद हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया था। दीपोत्सव की शुरुआत 51 हजार दीयों से हुई थी। वर्ष 2019 में 4,04,226 मिट्टी के दीयों, वर्ष 2020 में 6,06,569 मिट्टी के दीयों को सरयू के तट पर जलाया गया था। इस बार सीएम योगी आदत्यिनाथ ने पहले ही घोषणा की थी कि अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव में 12 लाख मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे।