इन्दौर जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस –

:: प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा ने टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित ::
:: गीत-संगीत, नृत्य की दी गई प्रस्तुतियां ::
इन्दौर । इन्दौर जिले में आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया। जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला तथा श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता तथा राजेश सोनकर, इन्दौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये। मध्यप्रदेश का देश में विशेष स्थान एवं विशेष पहचान है। मध्यप्रदेश विविधताओं से भरा प्रदेश है। यहां कला, संस्कृति की समृद्ध परम्परा है। प्राकृतिक संसाधन भी भरपूर है। प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में शासकीय अहिल्या आश्रम की छात्राओं द्वारा जय-जय मध्यप्रदेश समूह नृत्य, दृष्टिबाधित छात्रा हर्षिता जायसवाल ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत, अनुभूति सेवा संस्थान की दिव्यांग छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित नृत्य तथा गीत, संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देश की विविधताओं पर आधारित गीत, प्रतिक्षा माकर्षी ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक की प्रस्तुति दी। समारोह में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इन्दौर जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम की दिशा में शत-प्रतिशत टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया।