वागले परिवार ने दिवाली उत्‍सव की शुरूआत की

शो ‘वागले की दुनिया  के कलाकारों के लिये यह दिवाली ज्‍यादा खास रही , क्‍योंकि इस बार उन्‍होंने सेट पर एक मजेदार दिवाली पार्टी से रोशनी के इस त्‍यौहार का स्‍वागत किया ।

कलाकार दो टीमों में बंट गये थे और मजेदार गतिविधियों के शुरू होने का समय आ चुका था। दोनों टीमों ने लड्डू मेकिंग एक्टिविटी में एक स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्द्धा की और वे खुद को चैम्पियन बनाना चाहते थे। इसके बाद अंताक्षरी महफिल ने माहौल को सुरों से भर दिया और सभी एक्‍टर्स अपने-अपने फेवरेट गाने सुनते रहे। शो की तरह ही इस पार्टी का माहौल भी हंसी, गपशप और मजाक से भर गया था, जो कलाकारों के बीच के रिश्‍ते का असल जश्‍न था।