‘शरवरी की प्रतिभा देखने लायक है!’

रानी मुखर्जी जल्द ही पूरी तरह से रिबूटेड फैमिली एंटरटेनर, बंटी और बबली 2 में विमी उर्फ बबली के किरदार में फिर से दिखाई देने वाली हैं। आजकल वो नई खूबसूरत अभिनेत्री शरवरी की प्रशंसा करते नहीं थक रही हैं। शरवरी फिल्म में नई बबली का किरदार निभा रही हैं। रानी कहती हैं कि उनकी ‘प्रतिभा देखने लायक’ है और वो ‘स्क्रीन पर अद्भुत दिखाई देती’ हैं। रानी जैसी एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री की प्रशंसा पाने के बाद उद्योग की यह धारणा मजबूत हो गई है कि शरवरी आने वाले समय की स्टार हैं। रानी ने कहा, ‘‘शरवरी की प्रतिभा देखने लायक है। वह स्क्रीन पर अद्भुत दिखती है।