टी वी और फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध, अभिनेत्री हैं रेणुका इसरानी की ` गांधारी ´ वाली भूमिका से बेहद प्रभावशाली थी। आंखों पर पट्टी बांधने के बावजूद जिस सहजता , सरलता , स्वाभाविकता से उन्होंने अभिनय किया वो काबिले गौर है। उनका स्वाभाविक अभिनय दर्शकों को अचंभित करने वाला था।की गई लंबी बातचीत में से सभी को समा सकना संभव नहीं। इसलिए चुनिंदा बातों का ही उल्लेख करना पड़ा है ।
ऑल राउंडर ऍक्ट्रेस : बचपन से अभिनय के जुनूनी शौक़ के चलते मात्र 13 वर्ष की आयु में ही 4 वर्ष की मासूम बच्ची की सुरीली आवाज़ निकालकर दर्शकों को आश्चर्यचकित करके उनका मन मोह लिया था। उसी तरह जवानी में ही ` बात पक्की हैै ´ सीरियल में अधेड़ उम्र की महिला का किरदार बखूबी निभाकर दर्शकों को चौंकाया था। ठीक इसी तरह महज 22 वर्ष की आयु में महाभारत सीरियल में वे जवान बेटे ( पुनीत इस्सर ) की मां बनीं थी। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक नाटक का कुशल निर्देशन करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ऑल इंडिया रेडियो पर इस नाटक का प्रसारण प्रसिद्धि पा चुका है। यही नहीं, दूरदर्शन के लिए एड्स विषय पर आधारित
` उर्वि ´ बनाकर सामाजिक जागरूकता को प्रमाणित किया था।