शो ‘मेरे साईं’ 1000 एपिसोड्स के पड़ाव पर पहुंच चुका है। साईं बाबा की आध्यात्मिक यात्रा पर आधारित इस शो ने कई तरीकों से अपने दर्शकों को प्रेरित किया है और इसके हर एपिसोड में दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ सीखने को रहता है।
शो के 1000 एपिसोड्स पूरे होने की सफलता पर शो के लीड एक्टर तुषार दल्वी, जो इसमें साईं बाबा का रोल निभा रहे हैं, कहते हैं, “सबसे पहले तो मैं साईं बाबा का आभार मानता हूं जिन्होंने हमारे शो को अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस शो को देखा और इतना पसंद किया और इसकी सफलता का अभिन्न हिस्सा बने। मुझे लगता है कि इन्हीं दो कारणों से ही हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। ना सिर्फ मैं, बल्कि ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’ की पूरी टीम बेहद उत्साहित है और हम अपने दर्शकों और फैंस के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।”