शो ‘मैडम सर’में अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी रोडे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में निभायेंगी। वह हाई प्रोफाइल मामले सुलझाने में एसएचओ हसीना (गुल्की जोशी) और उनकी टीम की मदद करेंगी।घटनाओं के आगामी मोड़ में, महिला पुलिस थाने पर गैंगस्टर्स का एक ग्रुप हमला बोल देता है। यह सुनकर डिपार्टमेंट का हेड कहता है कि महिला पुलिस थाना अपने आप में सुरक्षित नहीं है और उसमें बदलाव होना चाहिये। महिला पुलिस थाना से एसएचओ हसीना मलिक (गुल्की जोशी) और सब-इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर) को कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों पर चर्चा के लिये चीफ इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग के लिये बुलाया जाता है। चीफ इंस्पेक्टर उनका परिचय नई एआई ऑफिसर से भी करवाता है, जो इन नये मामलों को सुलझाने में उनकी मदद करेगी।