चांदनी चौक में जय सोनी ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ के लिए कर रहे थे शूटिंग!

चांदनी चौक की संकरी गलियों में कुछ भी करना थोड़ा मुश्किल काम है। हालांकि, इसने कलाकार जय सोनी को दिवाली के त्योहार के दौरान वहां शूटिंग करने से नहीं रोका।अपकमिंग शो ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ के लिए ये अभिनेता चांदनी चौक और जामा मस्जिद जैसे क्षेत्रों के पास शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान भले ही जय ने मास्क पहना हुआ था फिर भी लोगों ने उन्हें पहचान ही लिया।

वे कहते हैं, “यह जगह बहुत भीड़भाड़ वाली थी, लेकिन यहाँ शूटिंग करना एक अद्भुत अनुभव था। इतनी भीड़ थी कि मैं अपने क्रू से कह रहा था कि हमारे पास इस लोकेशन पर दिन के उजाले में शूटिंग करने की हिम्मत कैसे हो आई। मैंने यह भी महसूस किया कि कुछ लोग जो मुझे पहचान सकते थे, उन्होंने ऑनलाइन शूट के कुछ वीडियो पोस्ट किए थे और इस तरह और भी लोगों को पता चला कि हम उस इलाके में शूटिंग कर रहे थे।