नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतें से सबसे अधिक वाहन धारक परेशान है। उपभोक्ता अपने लिए पेट्रोल और डीजल से चलने वाली हैचबैक, सिडैन या एसयूवी कार खरीदने की अपेक्षा सीएनजी कारें खरीदने पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी कंपनी जल्द ही एक से बढ़कर एक सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की होंगी।
मारुति सुजुकी भारत में सीएनजी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी कई पॉपुलर मॉडल के सीएनजी वेरिएंट पेश करने वाली हैं, जिनमें मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी, सिडैन सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार का सीएनजी वेरिएंट मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी और हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी के साथ ही न्यू मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएमजी जैसी कारें होंगी। ग्राहकों की जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़े, इसके लिए मारुति अगले साल तक इन सभी कारों को भारतीय बाजार में पेश कर देगी। ये सभी कारें अच्छी माइलेज वाली होंगी। फिलहाल कंपनी की मारुति ऑल्टो सीएनजी, मारुति वेगन आर सीएनजी जैसी कारों की बंपर बिक्री होती है।
भारत में ग्राहकों को आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स की तरफ से भी काफी सारी खुशियां मिलने वाली हैं, यानी जल्द ही टाटा की कई पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट पेश होने वाले हैं। टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों में मिड साइज एसयूवी टाटा नेक्सन सीएनजी, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रॉज सीएमसी, सिडैन सेगमेंट में टाटा टिगोर सीएनजी और किफायती हैचबैक कार सेगमेंट में टाटा टियागो सीएनजी जैसी कार होगी। टाटा टिएगो सीएनजी भारतीय बाजार में सबसे पहले लॉन्च होगी। फिलहाल भारत में टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों से भी हंगामा मचा रही है और इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन ईवी की बंपर बिक्री होती है।