डांस रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2 में अपनी वापसी करते हुए कंटेस्टेंट एमडी ज़मरूद अपनी कोरियोग्राफर सोनाली कर के साथ मिलकर ‘चुप चुप के चोरी से चोरी’ गाने पर एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे।गीता कपूर तो इस एक्ट को देखने के बाद इतनी खुश हो गईं कि उन्होंने अपनी जगह पर खड़े होकर दोनों के लिए तालियां बजाईं और कहा, “काश मेरा भी ऐसा लाइफ पार्टनर होता, जो मुझसे इतने रोमांटिक अंदाज में पेश आता। यह बहुत बढ़िया कोरियोग्राफी थी और यह एक्ट बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया था। यह यकीनन एक अचूक परफॉर्मेंस थी। ज़मरूद जब तुम डांस करते हो, तो तुम एक मीठे लड्डू की तरह दिखते हो। यह एक शानदार एक्ट था!”
आगे मलाइका अरोड़ा ने कहा मुझे लगा सोनाक्षी ने इस परफॉर्मेंस में रोमांस को पूरा किया है। कमाल की परफॉर्मेंस थी! डांस का पैशन बोले तो एमडी। आप दोनों को लाखों किसेस!”