झांसी । अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी का दीप प्रज्ज्वलित करने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के सहयोग से मनाए जा रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शिरकत करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन हजार 425 करोड की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी आजादी के प्रथम संघर्ष में सर्वस्व न्यौछावर करने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी आने पहले प्रधानमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए किले को सजाया गया है। यहां आकर सबसे पहले किले की ऐतिहासिकता को देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी झांसी को दी जाने वाली योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वह यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई का शिलांयास करेंगे। इस इकाई के तहत विविध टैंकरोधी संचलित प्रक्षेपास्त्र सहित भावी मिसाइलों के लिए नोदन प्रणाली (प्रोपल्शन सिस्टम) का निमार्ण किया जाएगा। इस इकाई की मदद से रक्षा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे साथ औद्योगिक ईकाईयों के साथ साथ आवासीय टाउनशिप का विकास भी होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरौठा तहसील मे 3023 एकड़ में फैले 600 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे। इस प्लांट के बन जाने से ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता में कमी आने के साथ ही बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जा सकेगी। इसके साथ ही झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा लगभग 14 करोड़ की लागत से तैयार किए गए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अटल एकता पार्क का लोकार्पण करेंगे।
इस पार्क के भीतर बुंदेलखंड की पहली ई-लाइब्रेरी का भी प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण करेंगे। लगभग चालीस हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले इस पार्क के भीतर पुस्कालय के साथ साथ जॉगिंग ट्रेक, किड्स जोन, योग स्थल और ओपन थियेटर भी बनाया गया है। यह पार्क तीन महीने पहले ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन लोकार्पण के इंतजार में आम लोगों के लिए अभी नहीं खोला गया है।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश महाना एवं रामनरेश अग्निहोत्री, झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा, सदस्य विधान परिषद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह झांसी महापौर रामतीर्थ सिंघल, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, सदर विधायक रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर बिहारीलाल आर्य, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, झांसी जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम आदि उपस्थित रहे