कोलकाता । भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से पराजित कर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं । न्यूजीलैंड 17.2 ओवर 10 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ी क्रमश: डैरन मिचेल, मार्क चैपमैन और ग्लैन फिलिपस ज्यादा रन नहीं बना सके। यह तीनों खिलाडियों के विके अक्षर पटेल द्वारा लिये गये। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों मार्टिन गप्टिल ने सबसे अधिक 51 रन बनाये। इन्होंने 36 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाये। 10.3 में युजवेन्द्र चहल ने सूर्य कुमार यादव के हाथों मार्टिल गप्टिल को कैच आउट कराया। टिम सीफर्ट ने 18 गेदों में एक चौके की सहायता से17 रन बनाये। इन्हें ईशान किशान ने रन आउट कर दिया। मार्टिल गप्टिल और टिम सीफर्ट के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके। और न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में 10 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। भारत की और से अक्षर पटेल ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और वेंकेटेश अय्यर, युजवेन्द्र चहल, दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिये।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 38 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन 21 गेंदों में छै: चौके की सहायता से 29 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर कॉट टिम सीफर्ट द्वारा कैच कर लिए गये। सातवें ओवर में बिना खाता खोले सूर्य कुमार यादव को मिचेल सैंटनर मार्क ने मार्टिन गाप्टिल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद भारत की रन गति धीमी पड़ने लगी। ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मिचेल सैंटनर की एक गेंद पर उन्हें जेशम नीशम ने कैच कर लिया। उन्होंने 6 गेंदों में 4 रन बनाए। वेंकेटेश अय्यर ने 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 20 रन बनाये। उन्हें ट्रेंट बोल्ड ने चैपमैन के हाथों केच करा दिया। श्रेयर अय्यर ने 20 गेंदों में 25 रन बनायें । उन्हें एडम मिल्ने ने डैरेल मिचेल के हाथों कैच करा दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 56 रन रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदें खेलीं, 5 चौका और 3 छक्के मारे। हर्षल पटेल ने लॉकी फग्यूर्सन की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गये। उन्होंने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के की सहायता से 18 रन बनाए । दीपक चाहर 21 और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 3 और ट्रेंट बोल्ड, एडम मिल्ने, लॉकी फग्यूर्सन, ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।