राजीव, ममता के बच्चे का बाप नहीं

 शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में दलजीत और राजीव की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आयेंगे, क्योंकि दादाजी ) ने राजीव की ममता  के साथ शादी को लेकर एक अल्टीमेटम दे दिया है। 

राजीव के साथ शादी करने की ममता की योजना कामयाब होती नजर आती है। दादाजी ने राजीव को ममता से शादी करने के लिये कहा है, क्योंकि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है। हालांकि, दलजीत इससे खफा है और जो कुछ भी हो रहा है उसे स्वीकार नहीं कर पा रही है। वह राजीव से बहुत प्यार करती है और वह नहीं चाहती की राजीव, ममता की चाल में फंस जाये। इसलिये, इन मुश्किल हालातों में वह राजीव के साथ खड़ी है और ममता का पर्दाफाश करने की योजना बनाती है। वह ममता की हर बाजी को उलट देती है और राजीव से शादी के बारे में उससे सवाल-जवाब करती है। शो में आगे एक बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है, जो दलजीत, राजीव और ममता की जिंदगी को हमेशा के लिये बदल देगा। शक्ति की एंट्री के साथ, सारी चीजें बदलेगी, क्योंकि वह एक दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आया है।