‘इमली’ में राजश्री रानी धमाकेदार एंट्री!

गुल खान की फोर लायंस फिल्म्स द्वारा निर्मित  शो ‘इमली’  में अब दर्शकों को बहुत कुछ बड़ा देखने को मिलने वाला है, हाल भी में इस शो में अभिनेत्री राजश्री रानी ने राधिका के किरदार में एंट्री ली है। राजश्री रानी बताती हैं कि “मुझे इस किरदार के लिए दिवाली के शुभ मौके पर फ़ोन आया और मैंने इसके लिए झट से हाँ कह दिया। मैंने इस शो में आर्यन (फहमान खान) की बड़ी बहन के रूप में एंट्री ली है जो अपनी बहन से बहुत प्यार करता है और वो उसके लिए सबकुछ है। यह दोनों मिलकर इमली के जीवन में कई उतार चढ़ाव लेकर आऐंगे। मुझे ख़ुशी है कि मेरे चर्चित शो ‘सुहानी सी एक लड़की’ के बाद मैं अपने पति के साथ पहली बार एक ही शो में साथ काम कर रही हूँ जो शो में सुन्दर का किरदार निभा रहे हैं। भले ही मेरा किरदार मेरे पति से बड़ा है, लेकिन इस बात को लेकर गौरव का मेन्स ईगो कभी हमारे रिश्ते के बीच नहीं आया। बल्कि वो मुझसे ज्यादा खुश था कि अब मैं उसके साथ सेट पर मौजूद रहूंगी।