नरेश गोसाई बहुत परिश्रमी, समर्पित और प्रतिभावान अभिनेता हैं.उन्होंने स्टेज, टी वी. और फिल्मों में बतौर अभिनेता खासी पहचान बनाई हैं.दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘फिर वही तलाश, ”दिल दरिया ‘और..’दूसरा केवल ‘ से अपने कैरियर की शुरूआत छोटी-छोटी किन्तु महत्वपूर्ण भूमिकाओं से की. बेहतरीन संवाद अदायगी और भावप्रवण अभिनय की वज़ह से वह बहुत जल्दी निर्देशक लेख टंडन के प्रिय हो गए.
❖ सुभाष घई साहब की कांची के बाद तो मेरी एक्टिंग की गाड़ी चल पड़ी…. जाने माने युवा पीढ़ी के निर्माता, निर्देशकों की नज़र में आ गया. जिसकी वजह से ‘व्हायट इज फिश’ निर्देशक गुरमीत सिंह, ‘तीन थे भाई ‘ निर्देशक मिर्ग दीप लाम्बा,’लकी ओये लकी’ ‘निर्देशक दिबॉनकर बनर्जी, ‘आँखों देखी ‘ निर्देशक रजत कपूर और वेब सीरीज ‘ मिर्ज़ापुर ‘ और ‘इल लीगल ‘में मुझे नोटिस किए जाने वाले रोल्स मिले.